रिपोर्ट – गिरजाशंकर कुशवाहा ‘कुशराज झाँसी’
आज दिनाँक 26 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड महाविद्यालय झाँसी की चारों इकाईयों द्वारा बुंदेलखंड महाविद्यालय में ही संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन के प्रथम सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत से हुआ। इसके उपरांत जिला अस्पताल झाँसी से डॉ० आदित्य साहू के द्वारा युवा सक्षम संगठन के सहयोग से निःशुल्क आँख – परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें शिविरार्थियों ने आँखों की जाँच करायी। हर रोज की भाँति शिविरार्थियों ने सामूहिक श्रमदान से भोज तैयार किया।
भोजन के उपरान्त बौद्धिक सत्र ” महिला सशक्तिकरण ” थीम पर प्राचार्य प्रो० (डॉ०) एस० के० राय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी झाँसी महानगर की महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती मीनू राजावत रहीं। उन्होंने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर लड़की को उच्च शिक्षा पाकर रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए और हर मुश्किल का सामना डंटकर करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ० प्रतिमा सिंह परमार ने महिला के वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर बात करते हुए कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, राजनीति, विज्ञान, व्यवसाय के क्षेत्र लोहा मनवा रहीं। महिलाओं को इसी हर क्षेत्र प्रकार आगे बढ़ते रहना चाहिए।
कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ० उमेश चंद्र यादव ने की। मंच का संयोजन डॉ० नरेंद्र गुप्ता एवं डॉ० चंचल कुमारी ने और अतिथियों का आभार डॉ० संतोष रानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक तरुण साहू ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गिरजाशंकर कुशवाहा, युवराज, वर्षा मिश्रा, मोहिनी इत्यादि स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।