Friday, May 2, 2025

थाना जुझारनगर पुलिस ने हत्या के तीन आरोपीयो को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

छतरपुर

पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरी0 बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया ने पुलिस टीम के साथ दबिस देकर थाना जुझारनगर के हत्या के प्रकरण के तीन आरोपियों 1. मुन्नू अहिरवार पिता जालम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 11 कस्बा बारीगढ़, 2. श्रीमती जानकी अहिरवार पति मुन्नू अहिरवार उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 11कस्बा बारीगढ़ 3 रवि बसोर पिता स्वर्गीय देवीदीन बस और उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 13 कस्बा बारीगढ़ को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

घटना का विवरण – दिनांक 01.04.2023 को फरियादी मातादीन अहिरवार पिता स्वर्गीय हर छुट्टियां अहिरवार उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा बारीगढ़ थाना जुझारनगर जिला छतरपुर (म.प्र.) ने रिपोर्ट किया की कस्बा के मुन्नू अहिरवार से किसका खेत की मेड पर से निकलने से पुराना विवाद चल रहा है कल दिनांक 31.03.2023 के रात करीब 11:00 बजे इसके भाई दिस्सू उर्फ देशराज अहिरवार को कस्वा के मुन्नू अहिरवार एवं रवि बसोर मुर्गा दारू की पार्टी करने के लिए अपने साथ मुन्नू अहिरवार के घर लेवा ले गए थे जो रात में वापस नहीं आया सुबह मोहल्ले वालों से पता चला कि मुन्नू अहिरवार के घर में भाई देशराज अहिरवार की लाश पड़ी है । पुरानी बुराई पर से मुन्नू अहिरवार उसकी पत्नी जानकी अहिरवार एवं रवि बसोर ने मिलकर मेरे भाई देशराज की लोहे के पाइप एवं डंडे से मार कर हत्या कर दी रिपोर्ट पर आरोपीगण मुन्नू अहिरवार , श्रीमती जानकी अहिरवार एवं ,रवि बसोर सभी निवासी बारीगढ़ के विरुद्ध अपराध धारा 302,34 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा उक्त संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं आरोपीयो की सघनता से तलाश की गई जो आरोपीगण 1. मुन्नू अहिरवार पिता जालम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 11 कस्बा बारीगढ़, 2. श्रीमती जानकी अहिरवार पति मुन्नू अहिरवार उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 11कस्बा बारीगढ़ 3 ,रवि बसोर पिता स्वर्गीय देवीदीन बसोर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 13 कस्बा बारीगढ़ को दिनांक 02.04.2023 को कस्वा बारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है । सभी आरोपीगणों को 02.04.2023 को माननीय न्यायालय लवकुशनगर के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे उनि0 बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारी जुझारनगर, सउनि राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक जुनैद अहमद ,आर0 अनिल छारी आर0 सतेंद्र सेन एवं महिला आर0 तहसीम बनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles