Friday, May 2, 2025

लूट के इरादे से दोस्त ने दो अन्य के साथ मिलकर कर दी दोस्त की हत्या,फिर मिटाये सबूत

पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा,लगभग ढाई माह पहले मिली थी अधजली लाश,3 गिरफ्ता

छतरपुर

छतरपुर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने लगभग ढाई माह पहले हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,वहीं मृतक के गले से लूटी हुई सोने की चेन, व बाइक भी बरामद की है

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13 जनवरी 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसाराम बापू आश्रम रोड स्थिति नाली में एक अज्ञात शख्स की अधजली लाश बरामद हुई थी ,जानकारी प्रसारित करने पर सख्स की पहचान 55 वर्षीय रामकिशोर राठौर निवासी कुसमा थाना महाराजपुर के रूप में हुई थी, जिसकी गुमशुदगी महाराजपुर को थाने में दर्ज थी, मृतक की पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हुआ कि गला घुटने से उसकी मौत हुई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 14 जनवरी को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 19/ 2023 धारा 302 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी , मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम भी वह घोषित किया गया था।

विवेचना के दौरान मृतक के परिवारजनों से संपर्क स्थापित करने व तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने के उपरांत पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी गण की निशानदेही पर मृतक रामकिशोर राठौर से लूटी गई सोने की चेन तीन टुकड़ों में, मृतक की पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल व टीवीएस मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण में मृतक के साथ लूट कर हत्या करने व साक्ष्य छुपाने से संबंधित धारा 397, 201, 34 आईपीसी का इजाफा किया गया है।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles