झाँसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन सैनी गार्डन में किया । गोष्ठी की अध्यक्षता बुंदेली के प्रसिद्ध कवि परिषद के अध्यक्ष श्री प्रताप नारायण दुबे ने की। वहीं साहित्यकार डॉ रामशंकर भारती मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। संगीत शिक्षिका श्रीमती बृजलाल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुईं।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ नव संवत्सर को समर्पित वाणी वंदना से कवयित्री सुमन मिश्रा ने किया।साहित्य परिषद के महामंत्री विजय प्रकाश सैनी ने संगोष्ठी में पधारे कवियों व साहित्यकारों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर देश के बड़े साहित्यकार निहालचंद्र शिवहरे, जेपी वर्मा मधुरेश, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा, अशोक मिश्रा आदि ने उपस्थित होकर नव वर्ष को समर्पित गीत व कविताएँ प्रस्तुत कीं। संगोष्ठी का सफल संचालन बीएचईएल से पधारे जाने-माने कवि राजेश तिवारी मक्खन ने दिया। संगोष्ठी के संयोजक विजय प्रकाश सैनी ने अंत में सभी साहित्यकारों, कवियों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।