Saturday, May 3, 2025

सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्याभूषण सम्मान से सम्मानित हुए कुसरमा के प्रधानाध्यापक मानगिरि गोस्वामी

चरखारी / महोबा। चरखारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसरमा के प्रधानाध्यापक मानगिरी गोस्वामी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विद्याभूषण अलंकरण से सम्मानित किया। झाँसी की राष्ट्रीय संस्था सत्य सनातन संस्कृति मंच ने आदर्श शिक्षक मानगिरी गोस्वामी एवं चरखारी क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह राजपूत को विद्याभूषण अलंकरण – 2022 से सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुराग जी ने कहा शिक्षक समाज का निर्माता है। वही खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह राजपूत ने कुसरमा के आदर्श शिक्षक मानगिरि गोस्वामी की आदर्श शिक्षण पद्धति एवं विद्यालय विकास की भूमिका सराहना की।

सत्य सनातन संस्कृति मंच झाँसी द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम शरण नायक ने कहा हमारा मंच शिक्षा, समाज सेवा एवं मातृपितृ भक्ति करने वाले समाज के लोगों उनकी आदर्श सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करता है। मंच के प्रदेशाध्यक्ष डा.रामशंकर भारती के संचालन में देश के राष्ट्रीय कवि महेंद्र पाटकार मृदुल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कविता पाठ किया। स्वामी अंबिकानंद सरस्वती ने आशीर्वाद दिया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद रामप्रकाश पुरवार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगप्रसाद तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम शरण नायक उपस्थित रहे।

इस गरिमामय समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सेंगर, उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत सक्सेना मंत्री श्रीचंद्र यादव उ.प्र.उच्च प्राथमिक संघ के महामंत्री रामसिंह राजपूत, शिक्षक नेता ब्रजेश सोनकिया जैतपुर, अंकित चतुर्वेदी हरपालपुर, रामकुमार दिबोलिया सुरुआ के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन, ब्रजमोहन खरे, विष्णु कुमार गुप्ता, श्रीमती मनोरमा राजपूत, कालूराम कुशवाहा प्रधानाध्यापक नटर्रा, युवा समान सेवी मोहन वाजपेयी जालौन आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण, शिक्षक नेता , ग्राम प्रधान एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कुसरमा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापक मानगिरि गोस्वामी के निर्देशन में राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का सफल संचालन जितेंद्र राठौर ने किया। समारोह के अंत में कुसरमा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवकुमार राजपूत ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles